8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रो कर या हंस कर, इलाज तो करना ही होगा निदेशक महोदय

रांची: विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता शुक्रवार की दोपहर रिम्स में भरती विशुनपुर गुमला की अमृता को देखने पहुंचे. उन्होंने बच्ची की मां बुधमनिया देवी को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और रिम्स के निदेशक डॉ तुलसी महतो को उसका बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. निदेशक द्वारा रिम्स में मरीजों की बढ़ती […]

रांची: विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता शुक्रवार की दोपहर रिम्स में भरती विशुनपुर गुमला की अमृता को देखने पहुंचे. उन्होंने बच्ची की मां बुधमनिया देवी को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और रिम्स के निदेशक डॉ तुलसी महतो को उसका बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया.

निदेशक द्वारा रिम्स में मरीजों की बढ़ती संख्या पर श्री भोक्ता ने कहा : निदेशक महोदय, रो कर या हंस कर, इलाज तो आपको करना ही होगा. राज्य के लोग यही जानते हैं कि रिम्स सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां आने पर उनकी बीमारी ठीक हो जायेगी.

जनता के इस विश्वास को आपको कायम रखना होगा. गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में अमृता का एक पैर कुचल गया था. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसका इलाज सही तरीके से नहीं हो रहा था. लेकिन, प्रभात खबर की पहल पर शहर के कई लोगों ने उसकी आर्थिक मदद की और उसके पैर का सफल ऑपरेशन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें