परिवार के जीविकोपार्जन के लिए भीख मांगती हैं चार बच्चियां

फोटो कैप्सन : मानसिक रूप से बीमार अपनी मां व दोनों आंख से अंधे भाई के साथ पूजाहेडलाइन…बचपन पर जिंदगी का बोझ विधवा मां मानसिक रूप से बीमार है. चार वर्ष का भाई अंधा है. चार वर्ष पूर्व पिता गुजर गये थे. प्रतिनिधि, रेहला ( पलामू ). रेहला स्टेशन रोड निवासी स्व़ कुंदन चौधरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 10:03 PM

फोटो कैप्सन : मानसिक रूप से बीमार अपनी मां व दोनों आंख से अंधे भाई के साथ पूजाहेडलाइन…बचपन पर जिंदगी का बोझ विधवा मां मानसिक रूप से बीमार है. चार वर्ष का भाई अंधा है. चार वर्ष पूर्व पिता गुजर गये थे. प्रतिनिधि, रेहला ( पलामू ). रेहला स्टेशन रोड निवासी स्व़ कुंदन चौधरी के बच्चे भीख मांगते हैं. इनकी मां 27 वर्षीय ललिता देवी मानसिक व शारीरिक रूप से बीमार हैं. उनक चार वर्ष का एक भाई दोनों आंख से अंधा है. ये भाई अपने परिवार की जीविका के लिए भीख मांगते हैं. कुंदन की मौत चार वर्ष पूर्व हो गया था़ इसके बाद पत्नी ललिता की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी़ चार पुत्री व एक अंधा पुत्र की देख-रेख करने वाला कोई नहीं बचा़ बच्चों के समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति आ गयी़ बेटियां बीमार मां व अपने चार वर्ष के भाई के पेट भरने के लिए भीख मांगती हैं़ इन चार बहनों में बड़ी बहन पूजा की उम्र 14 वर्ष, आरती 12 वर्ष, चंचल 10 वर्ष व छोटी की उम्र आठ वर्ष है़ छोटी ने कहा कि- स्कूल जाने से मां का पेट नहीं भरने वाला़ हमारा पेट भरने से भाई व मां का पेट नहीं भरेगा़ मौके पर रेहला निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद दीक्षित बच्ची के साथ उसके घर पर गये. उन्होंने हरसंभव सहयोग का वादा किया. कहा कि सभी२ बच्चों का नामांकन पास के विद्यालय में करवाया जायेगा़ साथ ही घर में मानसिक रूप से बीमार महिला व अंधे बालक के लिए घर में ही खाने की व्यवस्था करायी जायेगी़ उन्होंने कहा कि विधवा को पेंशन मिले, इसके लिए पहल विश्रामपुर बीडीओ से आग्रह भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version