मुंबई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकांे मंे नौ कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक आरपी मराठे को बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. बैंक ॲफ बड़ौदा के अनुसार उसके महाप्रबंधक के वेंकट राम मूर्ति को पदोन्नत कर कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. सरकार ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पद पर किशोर पिराजी खरात के नाम को मंजूरी दी है. वहीं, विजया बैंक के महाप्रबंधक हरिदीश कुमार बी केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आरसी लोढ़ा को सेंट्रल बैंक ॲफ इंडिया मंे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं, एनके साहू को इलाहाबाद बैंक मंे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. सरकार ने चरण सिंह को यूको बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. वहीं, पवन कुमार बजाज चेन्नई के इंडियन ओवरसीज बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे. रविशंकर पांडेय को सिंडिकेट बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है.
बैंकांे मंे नौ कार्यकारी निदेशक नियुक्त
मुंबई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकांे मंे नौ कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक आरपी मराठे को बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. बैंक ॲफ बड़ौदा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है