हर बुखार व सर्दी-खांसी स्वाइन फ्लू नहीं
रांची. हर बुखार व सर्दी-खांसी स्वाइन फ्लू नहीं हो सकता. रिम्स के फिजिशियन डॉ डीके झा ने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने से सामान्य फ्लू होता है. सामान्य फ्लू में भी गले में खरास, बदन दर्द एवं बुखार की समस्या होती है. इसलिए लोगों को सामान्य फ्लू होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, […]
रांची. हर बुखार व सर्दी-खांसी स्वाइन फ्लू नहीं हो सकता. रिम्स के फिजिशियन डॉ डीके झा ने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने से सामान्य फ्लू होता है. सामान्य फ्लू में भी गले में खरास, बदन दर्द एवं बुखार की समस्या होती है. इसलिए लोगों को सामान्य फ्लू होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सचेत रहने की जरूरत है. अगर बुखार 100 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक हो और बदन में बहुत ज्यादा दर्द एवं कमजोरी हो, तो चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें. हाई रिस्क क्षेत्र में रहनेवाले टीका अवश्य लगायें. टीका में 80 प्रतिशत तक रक्षा करने की क्षमता है. बच्चे व जवान लोग टीक लगायें. गर्भवती महिलाएं, सुगर, हृदय , लीवर, किडनी, दमा, एचआइवी एवं जिनका अंग प्रत्यारोपण हुआ है वैसे लोग टीका जरूर लगवायें और हो सके तो मास्क का भी उपयोग करें.