नक्सली मामलों की जांच के लिए 13 टीमें गठित
रांची : नक्सली मामलों की जांच के लिए एसटीएफ मुख्यालय के नेतृत्व में राज्य भर में 13 स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. सभी टीमों का नेतृत्व डीएसपी रैंक के एक-एक अधिकारी करेंगे. सभी टीमों के अधीन अलग-अलग जिला को रखा गया है. ये टीमें राज्य स्तर पर बनाये गये सेंट्रल एसआइटी […]
रांची : नक्सली मामलों की जांच के लिए एसटीएफ मुख्यालय के नेतृत्व में राज्य भर में 13 स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. सभी टीमों का नेतृत्व डीएसपी रैंक के एक-एक अधिकारी करेंगे. सभी टीमों के अधीन अलग-अलग जिला को रखा गया है. ये टीमें राज्य स्तर पर बनाये गये सेंट्रल एसआइटी के अधीन काम करेगी. सेंट्रल एसआइटी के प्रमुख एसपी रैंक के अधिकारी होगे.
एसटीएफ सीधे एडीजी अभियान को रिपोर्ट करेगी. और एडीजी अभियान डीजीपी को रिपोर्ट करेंगे. नक्सली मामलों की अनुसंधान का काम अब तक जिलों की पुलिस के द्वारा किया जाता था. जिलों में गठित एसआइटी वैसे नक्सली मामलों की जांच करेगी, जो महत्वपूर्ण होंगे. ऐसे मामलों का अनुसंधान पूरा कर आरोपी नक्सलियों को सजा दिलाना इस एसआइटी का काम होगा. एसआइटी के साथ अधिवक्ता की भी नियुक्ति की जायेगी. जो मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने से पहले कानूनी तौर पर जांच के बिंदुओं को देखेंगे. फिलहाल अधिवक्ता की नियुक्ति कांट्रेक्ट पर की जायेगी. अभी राज्य में 1223 नक्सली मामलों का अनुसंधान लंबित है.