खूंटी की तीन लड़कियां छह माह से लापता

रांची : खूंटी की तीन नाबालिग लड़कियां पिछले छह माह से लापता हैं. इनमें से एक लड़की की मां ने खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला ने प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक धनश्याम व दलाल दुर्गा लोहरा पर आरोप लगाया है. महिला ने बताया वह और उसके पति मजदूरी के लिए घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:44 AM

रांची : खूंटी की तीन नाबालिग लड़कियां पिछले छह माह से लापता हैं. इनमें से एक लड़की की मां ने खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला ने प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक धनश्याम व दलाल दुर्गा लोहरा पर आरोप लगाया है. महिला ने बताया वह और उसके पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गये थे. शाम को लौटने पर पता चला कि बेटी घर पर नहीं है.

खोजबीन करने पर पता चला कि गांव से दो और लड़कियां भी गायब हैं. कुछ दिनों तक डर व बदनामी के कारण थाने में शिकायत नहीं की गयी. पर जब पता चला कि दलाल उसे और दो अन्य लड़कियों को दिल्ली ले गये हैं और प्लेसमेंट एजेंसी के हाथों तीनों को बेच दिया गया है, तब महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी.

महिला के अनुसार तीनों को ले जानेवाला दलाल पकड़ा भी गया, लेकिन फिर वह फरार हो गया. इधर, आशा संस्था ने मामले की जानकारी सीआइडी विभाग को दी है. दिल्ली के एक एंटी ट्रैफिकिंग संस्था के माध्यम से लड़कियों को रेस्क्यू कराने की पहल भी की है.

Next Article

Exit mobile version