तैयारी : नगर निगम के वाटर बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला
रांची : गरमी के दिनों में लोगों को पेयजल की किल्लत न हो, इसके लिए रांची नगर निगम विभिन्न मोहल्लों में 205 पानी टंकी लगायेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह से टंकियों को वार्डो को विभिन्न मोहल्ले में लगा दिया जायेगा. इन पानी टंकियों में निगम के टैंकर दिन में दो बार पानी भर देंगे. उक्त बातें मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को निगम के वाटर बोर्ड के अभियंताओं के साथ हुई बैठक के पश्चात कही.
मेयर ने कहा कि नगर निगम के पास पहले से ही 130 टंकियां हैं, परंतु हमें लग रहा है कि यह नाकाफी है. इसलिए हम जल्द ही 75 और टंकियां
सफाई करने के एवज में पैसे दे प्रशासन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मोरहाबादी मैदान जिला प्रशासन के स्वामित्व में है. किसी भी कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन शुल्क लेता है, परंतु मैदान की सफाई निगम करता है. इसे कुछ नहीं मिलता. इसलिए नगर आयुक्त एक पत्र लिख कर उपायुक्त रांची से यह मांग करेंगे कि निगम के प्रतिमाह के सफाई कार्य के आधार पर एक निश्चित राशि प्रशासन निगम को दे.