जांच के लिए लैब को अपग्रेड करेगा रिम्‍स

स्वास्थ्य विभाग को भेजा प्रस्ताव, एक करोड़ खर्च रांची : स्वाइन फ्लू की जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबॉयोलाजी विभाग ने अपने लैब (जांच घर) को अपग्रेड करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा है. विभाग ने बॉयो सेफ्टी लेबल (बीएसएल) थ्री स्तर का लैब बनाने का प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए कुछ मशीन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:57 AM
स्वास्थ्य विभाग को भेजा प्रस्ताव, एक करोड़ खर्च
रांची : स्वाइन फ्लू की जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबॉयोलाजी विभाग ने अपने लैब (जांच घर) को अपग्रेड करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा है. विभाग ने बॉयो सेफ्टी लेबल (बीएसएल) थ्री स्तर का लैब बनाने का प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए कुछ मशीन की आवश्यकता भी होगी.
करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. सरकार मदद करे, तो झारखंड में भी बीएसएल थ्री लेबल का लैब खुल जायेगा, जिससे वायरोलॉजी जांच के लिए महानगर के लैब पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा. विभाग ने इस संबंध में रिम्स प्रबंधन को भी अवगत कराया है.
‘‘प्रस्ताव भेजा गया है. लैब बन जाने पर सभी वायरोलॉजी की बीमारी की जांच रिम्स में संभव हो पायेगी. डॉ एनपी साहु, विभागाध्यक्ष माइक्रोबॉयोलॉजी
बाजार में नहीं है फ्लू का टीका
फ्लू का टीका बाजार में उपलब्ध नहीं है. प्रमुख एजेंसी व टीका घर में यह खत्म हो गया है. एजेंसी का कहना है कि टीका कब आयेगा, बताना संभव नहीं है.
स्टेशन व एयरपोर्ट में टीम तैनात
रांची : स्वाइन फ्लू पर सतर्कता बरतने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम गठित की गयी है. रेलवे स्टेशन की टीम में एक चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ हैं. वहीं एयरपोर्ट पर दो मेडिकल टीम गठित की गयी है. इसमें दो चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं. टीम के साथ मास्क भी उपलब्ध है. इसके अलावा एक मोबाइल मेडिकल टीम भी गठित की गयी है. संदिग्ध मरीज मिलने पर यह टीम उसे अस्पताल में भरती करायेगी.
हर बुखार व सर्दी-खांसी स्वाइन फ्लू नहीं
हर बुखार व सर्दी-खांसी स्वाइन फ्लू नहीं हो सकता. सामान्य फ्लू में भी गले में खरास, बदन दर्द एवं बुखार की समस्या होती है. इसलिए लोगों को सामान्य फ्लू होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सचेत रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version