नाली की सफाई को लेकर दो पक्ष भिड़े

रांची : लालपुर थाना के समीप संस्कृति हॉस्टल के सामने गुरुवार को नाली की सफाई को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों में एक दूसरे पर बेल्ट और रॉड से हमला किया. इसमें कुछ लोगों को चोटें भी लगी. घटना के बाद करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 5:07 AM
रांची : लालपुर थाना के समीप संस्कृति हॉस्टल के सामने गुरुवार को नाली की सफाई को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों में एक दूसरे पर बेल्ट और रॉड से हमला किया. इसमें कुछ लोगों को चोटें भी लगी.
घटना के बाद करीब 10 बजे दोनों पक्षों के लोग शिकायत दर्ज कराने लालपुर थाना पहुंचे.
इसके बाद थाने में भी मारपीट को लेकर हंगामा हुआ. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस के साथ भी बकझक की. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के लिए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब 12 बजे हंगामा शांत हुआ. जानकारी के अनुसार नाली में कचरे की सफाई को लेकर पहले काली साव व अमित के बीच विवाद हुआ. इसके बाद दोनों के समर्थन में अलग-अलग लोग एकजुट हो गये.
एक पक्ष के लोगों ने रातू रोड से 10- 12 युवकों को बुला लिया. जब मामले की सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस वहां पहुंची, तब पुलिस के सामने ही मारपीट की घटना घटी. बाद में दोनों पक्षों के लोग सामने आये, उसके बाद सभी ने समझौता कर लिया.

Next Article

Exit mobile version