सड़क पर पानी देख नाराज हुए
नगर विकास मंत्री ने अलबर्ट एक्का चौक पर सफाई का लिया जायजा रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार को शहर की सफाई व्यवस्था जायजा लेने के लिए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुलभ शौचालय के पास पेशाब और बाथरूम का पानी सड़क पर बहाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने शौचालय के […]
नगर विकास मंत्री ने अलबर्ट एक्का चौक पर सफाई का लिया जायजा
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार को शहर की सफाई व्यवस्था जायजा लेने के लिए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुलभ शौचालय के पास पेशाब और बाथरूम का पानी सड़क पर बहाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने शौचालय के प्रबंधक से कहा कि इसमें सुधार कीजिए.
इस दौरान उन्होंने लोगों के आग्रह पर कहा कि यहां यूरिनल की कमी है. इसलिए सड़क के किनारे ही एक यूरिनल का निर्माण किया जायेगा. सड़क किनारे होर्डिग की बाढ़ देख कर उन्होंने कहा कि अवैध रूप से जो होर्डिग लगाये गये हैं, वे हटाये जायेंगे. श्री सिंह ने अलबर्ट एक्का चौक के दुकानदारों से भी कहा कि आप लोगों के द्वारा भी दुकान के सामने ही कचरा फेंक दिया जाता है, जो सही नहीं है.
जब तक आप लोग भी सफाईव्यवस्था में भागीदारी नहीं करेंगे, शहर सुंदर नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सदन में विपक्षी विधायक प्रदीप यादव ने अलबर्ट एक्का चौक के सामने कूड़ा रखे जाने का मामला उठाया था. विधायक ने इससे संबंधित तसवीर भी आसन को दी थी.