गिरिडीह : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार संविधान के खिलाफ कार्य कर रही है. राज्य सरकार द्वारा संविधान का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ न्याय यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की कारस्तानी से जनता को अवगत कराया जा रहा है.
उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को पावर हाउस स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार ने झाविमो के छह विधायकों को भाजपा में शामिल करा कर लोकतंत्र का गला घोंटने और संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि संविधान की 10 वीं अनुसूची में उल्लेखित है कि कोई भी विधायक दूसरे दल में शामिल नहीं हो सकते हैं. अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द हो सकती है.
अगर कोई निर्दलीय विधायक भी किसी दल में शामिल होते हैं तो उनकी भी सदस्यता रद्द हो सकती है. भाजपा सरकार ने झाविमो विधायकों को भाजपा में शामिल करा कर असंवैधानिक कार्य किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड के शिक्षित नौजवानों को नौकरी का अवसर नहीं मिल रहा है. उन्होंने जुलाई 2012 से लेकर आज तक हुए कई नियुक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन नियुक्तियों में झारखंड में पले-बढ़े हुए शिक्षित नौजवानों की संख्या काफी कम है.