दो हिस्सों में बंटी रांची राजधानी, हादसा टला

फिरोजाबाद : रांची से नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (2439) गुरुवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार होने से बच गयी. यह घटना कपलर टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित होने के कारण हुई. हुआ यह कि स्टेशन पार करते ही एक झटके से कपलर टूटते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:28 AM
फिरोजाबाद : रांची से नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (2439) गुरुवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार होने से बच गयी. यह घटना कपलर टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित होने के कारण हुई. हुआ यह कि स्टेशन पार करते ही एक झटके से कपलर टूटते ही इंजन अलग होकर एक किलोमीटर दूर निकल गया.
जबकि बोगियां स्टेशन पर ही रह गयीं. गनीमत रही कि उस समय ट्रैक पर पीछे से कोई दूसरी ट्रेन नहीं आ रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और आनन-फानन कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी. इसके बाद तत्काल राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक पर आनेवालीं दूसरी ट्रेनों को पिछले स्टेशन पर ही रोका गया, फिर, इंजन को बैक कर पीछे ले जाकर उसे बोगियों से जोड़ा गया. करीब 45 मिनट बाद राजधानी एक्सप्रेस को नयी दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका. इस घटना के दौरान कोलकाता-दिल्ली रेलवे मार्ग पूरी तरह बंद रहा.

Next Article

Exit mobile version