पति की हत्या कर शव आंगन में दफनाया, पति कांग्रेस नेता था
पिपरवार : पिपरवार कांग्रेस के नेता सुरेश भुइयां (50 वर्ष) की हत्या कर उसकी दूसरी पत्नी पलकू देवी ने आंगन में ही दफना दिया और फरार हो गयी. सुरेश भुइयां विधायक प्रतिनिधि थे और कई चुनावों में प्रत्याशी भी रह चुके थे. शुक्रवार की दोपहर इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की पहली […]
पिपरवार : पिपरवार कांग्रेस के नेता सुरेश भुइयां (50 वर्ष) की हत्या कर उसकी दूसरी पत्नी पलकू देवी ने आंगन में ही दफना दिया और फरार हो गयी. सुरेश भुइयां विधायक प्रतिनिधि थे और कई चुनावों में प्रत्याशी भी रह चुके थे. शुक्रवार की दोपहर इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की पहली पत्नी सुनीता देवी पिपरवार लौटी. घटना के चश्मदीद बच्चों ने अपनी मां के सामने पिता की हुई हत्या का खुलासा किया.
इसके बाद हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. सूचना मिलते ही पिपरवार पुलिस सुरेश भुइयां के घर पहुंची. उसके बाद क्वार्टर के आंगन में बने गौशाला में गाड़े गये शव को बाहर निकाला गया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया. इधर, घटना के बाद मृतक की दूसरी पत्नी (साली) अपने एक बच्चे को लेकर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार बड़कागांव विधायक के प्रतिनिधि रह चुके सुरेश भुइयां विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी भी रह चुके थे. वह अपनी सीसीएलकर्मी पत्नी सुनीता देवी के साथ 64 कॉलोनी में रहते थे और राजनीति से जुड़े हुए थे. बताया जाता है कि उनकी साली पलकू साथ रह रही थी. बाद में सुरेश ने उसे भी पत्नी बना लिया था. पलकू तीन माह पूर्व किसी युवक के साथ फरार भी हो चुकी थी, तब होली से पहले उसे समझा कर वापस घर लाया गया था. बच्चों के अनुसार सुरेश भुइयां और पलकू देवी में हमेशा मारपीट होती थी. इधर, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
बच्चों के सामने हुई पिता की हत्या
गत 11 मार्च (बुधवार) को सुबह चार बजे जब सुरेश भुइयां सो रहे थे, तभी पलकू देवी ने मूसल से उन पर हमला कर दिया. नींद खुलने पर कराह रहे सुरेश को मूसल से मार कर हत्या करते बच्चों ने भी देखा. इस बीच पलकू देवी ने बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने को कहा. मृतक की नौ वर्षीया बेटी चश्मदीद ममता ने बताया कि उसकी छोटी मां ने हत्या के बाद आंगन में गड्ढा खोदा. उसके बाद शव को घसीट कर गड्ढे में डाला, फिर मिट्टी भर कर गोबर से लीप दिया. गुरुवार को पलकू देवी जब घर से गयी, तब बच्चों ने पांकी में रह रही अपनी मां को पिता के गायब होने की सूचना दी. शुक्रवार को मृतक की पहली पत्नी घर लौटी. बच्चों ने जब उसे सारी घटना बतायी,तब उसने पुलिस को सूचना दी.