स्थलों पर जायें अभियंता

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग, एनआरइपी (विशेष प्रमंडल) व कल्याण मंत्री साइमन मरांडी ने इंजीनियरों से कहा है कि सारे काम क्वालिटी (गुणवत्ता) के साथ हों. कोई कोताही न हो. इंजीनियर हर हाल में कार्य स्थल पर जायें. योजनाओं का पर्यवेक्षण करें. मंत्री ने इंजीनियरों को आश्वस्त किया कि कोई समस्या हो, तो वे सीधे उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 7:16 AM

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग, एनआरइपी (विशेष प्रमंडल) व कल्याण मंत्री साइमन मरांडी ने इंजीनियरों से कहा है कि सारे काम क्वालिटी (गुणवत्ता) के साथ हों. कोई कोताही न हो. इंजीनियर हर हाल में कार्य स्थल पर जायें.

योजनाओं का पर्यवेक्षण करें. मंत्री ने इंजीनियरों को आश्वस्त किया कि कोई समस्या हो, तो वे सीधे उन्हें बतायें. समस्याएं हल की जायेंगी. वह शनिवार एफएफपी बिल्डिंग सभागार में ग्रामीण सड़क व पुल योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.

बैठक में प्रधान सचिव एसके सत्पथी, अभियंता प्रमुख यदुनंदन चौधरी, मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम सहित अन्य अफसर व इंजीनियर मौजूद थे. मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राज्य संपोषित योजना के तहत बननेवाली सड़कों व मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना का पूरा हाल लिया. उन्हें चालू योजनाओं, स्वीकृत योजनाओं, बजटीय प्रावधान, खर्च व शेष राशि की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version