एचइसी ने एनटीपीसी व भेल के लिए बनायी मशीन
पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है यह मशीन रांची : एचइसी ने एनटीपीसी व भेल पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के लिए अत्याधुनिक मशीन बनायी है. मशीन का नाम बीभी5-25एन है. मशीन का प्रयोग कोल हैंडलिंग प्लांट तथा ओर हैंडलिंग प्लांट के लिए विभिन्न प्रकार के मिशिनिंग में किया जायेगा. मशीन की कीमत 6.74 करोड़ रुपये है. एचइसी […]
पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है यह मशीन
रांची : एचइसी ने एनटीपीसी व भेल पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के लिए अत्याधुनिक मशीन बनायी है. मशीन का नाम बीभी5-25एन है. मशीन का प्रयोग कोल हैंडलिंग प्लांट तथा ओर हैंडलिंग प्लांट के लिए विभिन्न प्रकार के मिशिनिंग में किया जायेगा. मशीन की कीमत 6.74 करोड़ रुपये है. एचइसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मशीन की डिजाइनिंग, मशिनिंग के सभी कार्य एचइसी के अभियंताओं ने की है.
मशीन पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है. एक और मशीन बीएच-100 एचडी बन कर तैयार है. 16 मार्च को इसकी आपूर्ति गन एवं कैरेज कारखाना, जबलपुर को निरीक्षण के बाद की जायेगी. उक्त मशीन से बंदूक के विभिन्न कल-पुरजा का निर्माण किया जा सकेगा. दोनों मशीनों का निर्माण एचइसी के एचएमटीपी में किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि एचएमटीपी ने विशेष प्रकार के मशीन टूल्स की डिजाइनिंग एवं उसका सफलतापूर्वक निर्माण कर इसरो, रक्षा संस्थानों एवं भारतीय रेल को आपूर्ति किया है. इससे स्वदेशीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
तीन माह से मुनाफा अजिर्त कर रहा है एचएमटीपी
उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के पिछले तीन माह से एचएमटीपी लगातार मुनाफे में है. दिसंबर 2014 में लगभग 36 लाख, जनवरी 2015 में 3.50 लाख व फरवरी माह में 1.82 करोड़ मुनाफा अजिर्त किया गया है.