हरमू नदी के लिए विकास भारती ने भी की पहल
हरमू नदी बचाओ अभियान के तहत दो जून 2009 को निकाली गयी संकल्प यात्र रांची : हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विकास भारती की ओर से वर्ष 2008 से ही काफी प्रयास किया जा रहा है. विकास भारती के सचिव अशोक भगत की अध्यक्षता में हरमू नदी बचाओ अभियान समिति का गठन […]
हरमू नदी बचाओ अभियान के तहत दो जून 2009 को निकाली गयी संकल्प यात्र
रांची : हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विकास भारती की ओर से वर्ष 2008 से ही काफी प्रयास किया जा रहा है. विकास भारती के सचिव अशोक भगत की अध्यक्षता में हरमू नदी बचाओ अभियान समिति का गठन हुआ था.
13 जून 2008 को हरमू नदी के उद्गम स्थल दलादली से लेकर घाघरा, सुवर्णरेखा नदी के तट तक साफ-सफाई एवं नदी पूजन का कार्य किया गया था. कार्य को अंजाम गंगा दशहरा के अवसर पर दिया गया था.
नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए संकल्प लिया गया और नदी की विकट स्थिति को देखते हुए रांची के सामाजिक संगठनों से इसमें सहयोग करने की अपील की. इसमें सामाजिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिला. बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और लोग इस अभियान से जुड़े.
सभी वाडरें में हरमू नदी बचाओ अभियान संरक्षण समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया. इन समितियों के माध्यम से हरमू नदी पर अतिक्रमण रोकने का नियमित प्रयास किया गया. हरमू नदी बचाओ अभियान के तहत दो जून 2009 को संकल्प यात्र निकाली गयी, जिसमें दो हजार से अधिक लोगों की सहभागिता रही. 26 जून 2009 को प्रशासन द्वारा सिमलिया मौजा की मापी की गयी व अतिक्रमण हटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर झंडे गाड़े गये. 26 जुलाई 2009 को दलादली से संगम स्थल तक 25 स्थानों पर सफाई एवं वृक्षारोपण कार्य किया गया. 27 अगस्त को संरक्षण समिति के संयोजक ललन कुमार ने हरमू नदी में अतिक्रमण के मुद्दे पर हाईकोर्ट में पीआइएल भी दायर किया था.