30 महीने में नदी का होगा कायाकल्प

हरमू नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, सीपी सिंह ने कहा 85 करोड़ रुपये की लागत से हरमू नदी का सौंदर्यीकरण होगा सरकार को प्रेरित करने के लिए सामाजिक संगठनों और मीडिया को सराहा राज्य सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी रांची : हरमू नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 5:25 AM
हरमू नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, सीपी सिंह ने कहा
85 करोड़ रुपये की लागत से हरमू नदी का सौंदर्यीकरण होगा
सरकार को प्रेरित करने के लिए सामाजिक संगठनों और मीडिया को सराहा
राज्य सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी
रांची : हरमू नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए किये जानेवाले कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कभी रांची की लाइफ लाइन कही जानेवाली हरमू नदी, नाला का रूप ले चुकी है. अपने उद्गम स्थल से लेकर स्वर्णरेखा घाट तक हरमू नदी नाली का स्वरूप ले चुकी है.
दो महीनों के अल्प समय में ही सरकार ने हरमू नदी के जीर्णोद्धार और संरक्षण कार्य का शिलान्यास किया है. लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से हरमू नदी का सुंदरीकरण होगा. 30 महीनों में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उसके बाद योजना का उदघाटन किया जायेगा. पहले राज्य में केवल योजनाओं का शिलान्यास होता था. अब उदघाटन भी होगा. श्री सिंह ने हरमू नदी के जीर्णोद्धार कार्य के लिए सरकार को प्रेरित करने पर सामाजिक संगठन और मीडिया को सराहा. कहा : हरमू नदी को बचाने के लिए कई सामाजिक संगठनों ने काम किया. मीडिया और गैर सरकारी संगठन विकास भारती ने इस दिशा में काम किया.
उन्होंने कहा कि विकास करना केवल सरकार का काम नहीं है. जनता के पैसे से काम हो रहा है. हरमू नदी के संरक्षण का काम करनेवाली कंपनी और विभाग के अधिकारी समझ लें कि तय समय में काम पूरा करना होगा. अब न तो काम की राशि बढ़ायी जायेगी और ना ही काम की गुणवत्ता से कोई समझौता होगा. समय पर काम पूरा करना चुनौती है. इसमें सबका सहयोग जरूरी है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जनता के विश्वास पर जरूर खरी उतरेगी.
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर कांके के विधायक जीतू चरण राम, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, नगर विकास के संयुक्त सचिव पीके गुप्ता, टाउन प्लानर गजानंद राम, भाजपा नेत्री सीमा शर्मा, सुनील यादव, केके गुप्ता, अरविंद सिंह, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, सुरेश राय, विनोद सिंह, भीम पांडेय, संजय चौधरी, सुबोध, रवींद्र सिंह, आनंदी साव, संजय महतो, संजय कुमार, उमेश यादव, पप्पू साव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे.
नदी में गिरनेवाले नालों को किया जायेगा बंद
रांची : हरमू नदी की सूरत बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार ने दावा किया है कि अगले 30 महीनों में हरमू नदी पूरी तरह से जीवित कर दी जायेगी. हरमू नदी की कुल लंबाई 17.8 किमी है. मुंबई की कंपनी ईगल इंफ्रा नदी की सफाई करेगी. हरमू नदी के किनारों पर छोटे-छोटे पार्क और पाथ-वे निर्माण की योजना है. नदी के तटों पर 2.5 मीटर चौड़ी पगडंडी बनायी जायेगी. इस पाथ-वे के किनारों पर पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. योजना तैयार करने में हरमू नदी की सफाई पर खास ध्यान दिया गया है.
नदी के मुहाने पर नेचुरल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. गंदा पानी जमा करने के लिए टैंक बनाये जायेंगे. बराज का निर्माण किया जायेगा. नदी में गिरनेवाले नालों को बंद करने का काम किया जायेगा. नदी के किनारों पर नौ सीवरेज प्लांट बनाये जायेंगे.
ड्रेनेज सिस्टम से नालों को जोड़ा जायेगा. बाहरी नालों का पानी रोकने के लिए नदी के दोनों किनारों पर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जायेगा. नदी के किनारों पर सामुदायिक शौचालय बनेंगे. कुल 31 शौचालय निर्माण करने की योजना है. शौचालयों से निकलनेवाली गंदगी को साफ करने के लिए सात जल-मल शोध संयंत्र बनाये जायेंगे.
हरमू नदी को खूबसूरत बनाने के लिए लैंड स्केपिंग कर पौधारोपण किया जायेगा. नदी के किनारों पर उठे टीलों और गड्ढों की लैंड स्केपिंग कर उसे नया लुक दिया जायेगा. किनारों पर सोलर लाइटें भी लगायी जायेंगी. इस पूरे काम पर राज्य सरकार लगभग 85 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें से 15 करोड़ रुपये वित्त आयोग देगा. शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी.

Next Article

Exit mobile version