पीएलएफआइ प्रोफेसरों से वसूल रहा है लेवी

रांची : खूंटी जिला के कॉलेजों के प्रोफसर से भी पीएलएफआइ के उग्रवादी लेवी वसूल रहे हैं. सूचना के मुताबिक प्रोफेसर से लेवी की वसूली पिछले चार माह से हो रही है, लेकिन डर के कारण कोई भी पुलिस के पास नहीं जाता. प्रोफेसरों से 25-30 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. लेवी वसूली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 5:33 AM
रांची : खूंटी जिला के कॉलेजों के प्रोफसर से भी पीएलएफआइ के उग्रवादी लेवी वसूल रहे हैं. सूचना के मुताबिक प्रोफेसर से लेवी की वसूली पिछले चार माह से हो रही है, लेकिन डर के कारण कोई भी पुलिस के पास नहीं जाता. प्रोफेसरों से 25-30 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. लेवी वसूली की पहली घटना नवंबर 2014 में उजागर हुई थी जब एक कॉलेज शिक्षक को फोन आया था. उनसे 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी. इसके बाद दूसरे फिर एक-एक कर अन्य प्रोफेसरों को भी फोन आने का सिलसिला शुरू हुआ.
लेवी मांगनेवाले पीएलएफआइ के उग्रवादी प्रोफेसर से कहते हैं कि अगर शांति से रहना है, तो लेवी देनी ही होगी. साथ ही यह भी पूछते हैं कि लेवी की राशि कहां देंगे, रांची-खूंटी या जंगल में. सूचना के मुताबिक कुछ प्रोफेसरों से पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने रांची में आ कर भी लेवी की वसूली की है, तो कुछ से खूंटी में वसूली की गयी.
गुमला-सिमडेगा : शिक्षकों से होती रही है वसूली
गुमला व सिमडेगा जिला में स्कूली शिक्षकों से लेवी व रंगदारी की वसूली की सूचना अक्सर मिलती है. पिछले साल लेवी नहीं देने के कारण गुमला जिला में एक शिक्षक की हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद कई शिक्षकों ने अपना तबादला करवाने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन दिया था. घटना के बाद कई दिनों तक जिले के स्कूल बंद रहे थे.

Next Article

Exit mobile version