बीडीओ को हटायें, नहीं तो कामकाज ठप

रांची: 14 अगस्त को इटकी प्रखंड में इंदिरा आवास के चेक वितरण के दौरान हुआ विवाद धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने जहां इस मामले में जिला परिषद सदस्य को गिरफ्तार करने की मांग की है, वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि अगर किसी जिला परिषद सदस्य को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 7:21 AM

रांची: 14 अगस्त को इटकी प्रखंड में इंदिरा आवास के चेक वितरण के दौरान हुआ विवाद धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने जहां इस मामले में जिला परिषद सदस्य को गिरफ्तार करने की मांग की है, वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि अगर किसी जिला परिषद सदस्य को गिरफ्तार किया गया, तो सभी सदस्य सामूहिक गिरफ्तारी देंगे.

शनिवार को जिला परिषद सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने कहा कि बीडीओ का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है. एक तो उन्होंने बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान किया, वहीं पंचायत प्रतिनिधि पर एफआइआर भी कर दी. इससे यह झलकता है कि अधिकारी किस कदर निरंकुश हो गये हैं. श्रीमती तिर्की ने सरकार से मांग की कि इटकी बीडीओ को वहां से हटाया जाये, तो तीन दिन के बाद प्रखंड कार्यालय के कामकाज ठप करा दिये जायेंगे. बैठक में 19 अगस्त को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर जिप सदस्य शिशिर लकड़ा, एनुल हक अंसारी, आदिल अजीम, पार्वती देवी, सीतामुनी मिंज, सुनील उरांव, मजीद आलम, बजरंग महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version