रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक जेवर दुकान से शनिवार की रात बाइक सवार तीन अपराधी 1.50 लाख रुपये के जेवरात लूट कर फरार हो गये. घटना रात करीब आठ बजे की है.
दुकान के संचालक जितेंद्र सोनी की सूचना पर सिटी एसपी मनोज एस रतन और सिटी डीएसपी पीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस के मुताबिक दुकान मालिक लॉकर खोल कर पूजा कर रहे थे. जेवरात एक टिफिन में रखे गये थे, जबकि लॉकर में 30-40 हजार रुपये नकद भी थे. उसी वक्त हथियार से लैस तीन अपराधी बाइक से पहुंचे. एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर दुकान के बाहर खड़ा था, जबकि दूसरा अपराधी रेकी कर रहा था.
तीसरा अपराधी दुकान के अंदर घुसा. उसके बाद दुकान मालिक से हथियार का भय दिखा कर जेवरात व नकदी लूट ली और फरार हो गये. पुलिस के अनुसार दुकानदार ने एक अपराधी की पहचान कर ली है. वह कुछ दिन पहले दुकान में ज्वेलरी खरीदने के लिए पहुंचा था. वह रेट पूछ कर वहां से चला गया था. पुलिस छापेमारी कर रही है.