श्री गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व पर रांची में निकली प्रभात फेरी, शबद गायन से माहौल हुआ भक्तिमय

सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की. श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर तथा प्रभात फेरी में शामिल गुरुरूप साध संगत का गर्मजोशी से स्वागत किया.

By Guru Swarup Mishra | December 17, 2022 4:12 PM

Jharkhand News: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को पहले दिन प्रभातफेरियों की शुरुआत हुई. सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन को लेकर दिऊड़ी गेट से निकलकर भगवान दास गाबा, सुंदर दास मिड्ढा, द्वारकादास मुंजाल के आवास से होते हुए ऋषिकेश भवन तथा जीतू काठपाल, ओमप्रकाश बरेजा, सुभाष मिढ़ा, लक्ष्मण अरोड़ा, पुरुषोत्तम थरेजा एवं भगत सिंह मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पर पहुंचकर संपन्न हुई.

शबद गायन से माहौल भक्तिमय

सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने भक्ति भाव से गोबिन्द मिलन की ऐहो तेरी बरिया… एवं भजो गोबिन्द भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओ… तथा वह परगटयो पुरख भगवंत रूप गुर गोविंद सूरा…जैसे अनेक शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की. श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर तथा प्रभात फेरी में शामिल गुरुरुप साध संगत का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Also Read: कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वनाधिकार व आदिवासी रेजिमेंट पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन

प्रभात फेरी में ये थे शामिल

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा, जीवन मिढा, मोहन काठपाल, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा, प्रकाश गिरधर, रमेश पपनेजा, सुंदर दास मिढा, इंदर मिढा, पाली मुजांल, गुलशन मिढ़ा, हरीश तेहरी, अमर मदान, रौनक ग्रोवर, जगदीश मुंजाल, किशन गिरधर, कमल मुंजाल, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, पवनजीत खत्री, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, जीतू काठपाल, गौरव मिढ़ा, रमेश तेहरी, भगवान दास मुंजाल, अश्विनी सुखीजा, कमल अरोड़ा, रमेश गिरधर, प्रताप तलेजा, उमेश मुंजाल, सुरजीत मुंजाल, हरविंदर सिंह, छोटू सिंह, वंश डावरा, मोहित झंडई, अमन डाबरा, बीबी प्रीतम कौर, बबली दुआ, गीता कटारिया, उषा झंडई, शीतल मुंजाल, गुड़िया मिढ़ा, सुषमा गिरधर, बबीता पपनेजा, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, रूपा मिढ़ा, दुर्गी मिढा, शांति सरदाना, खुशबू मिढा, रानी तलेजा, बंसी मल्होत्रा, मनौरी काठपाल, सावित्री दुआ, अमर मुंजाल, सपना काठपाल, श्वेता मुंजाल, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, अमर बजाज, गूंज काठपाल समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version