पेट्रोल पंप लूट का आरोपी गिरफ्तार
सिकिदिरी : सिकिदिरी पुलिस ने रविवार को बबलू उर्फ कल्लू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिकिदिरी थाना क्षेत्र के खुदिया गांव निवासी कल्लू खान के खिलाफ बुंडू , धुर्वा (तुपुदाना ), सदर, रजरप्पा व सिकिदिरी थाना में मामला दर्ज है. मेसरा (रांची) स्थित शिल्पी पेट्रोल पंप लूटकांड का वह मुख्य आरोपी है. शनिवार […]
सिकिदिरी : सिकिदिरी पुलिस ने रविवार को बबलू उर्फ कल्लू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिकिदिरी थाना क्षेत्र के खुदिया गांव निवासी कल्लू खान के खिलाफ बुंडू , धुर्वा (तुपुदाना ), सदर, रजरप्पा व सिकिदिरी थाना में मामला दर्ज है. मेसरा (रांची) स्थित शिल्पी पेट्रोल पंप लूटकांड का वह मुख्य आरोपी है. शनिवार की रात सिकिदिरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुदिया गांव से कल्लू को गिरफ्तार किया था.