हादसे में युवक की मौत, बालक घायल
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप शनिवार देर रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मुटा गांव (सिकिदिरी) निवासी आशीष तिर्की(24 वर्ष) व जॉनसन मरसी (12) कार (जेएच05एएस 5645) से जराटोला (नगड़ी)जा रहे थे. इसी क्रम में […]
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप शनिवार देर रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मुटा गांव (सिकिदिरी) निवासी आशीष तिर्की(24 वर्ष) व जॉनसन मरसी (12) कार (जेएच05एएस 5645) से जराटोला (नगड़ी)जा रहे थे.
इसी क्रम में प्रेमनगर के समीप टायर फटने से कार पलट गयी, जिससे आशीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि जॉनसन मरसी घायल हो गया. नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिएरिम्स भेज दिया है.