कई कमरों पर जड़ा ताला
रिम्स हॉस्टल के कमरों पर प्रशासन की कार्रवाई रांची : जिला प्रशासन ने रविवार को रिम्स हॉस्टल में अवैध रूप से कब्जा किये गये कमरों का ताला तोड़ा एवं अपना ताला लगवाया. मजिस्ट्रेट संजीव कुमार लाल पुलिस बल के साथ दिन के 11 बजे रिम्स के हॉस्टल संख्या छह पहुंचे. उनके साथ रिम्स हॉस्टल के […]
रिम्स हॉस्टल के कमरों पर प्रशासन की कार्रवाई
रांची : जिला प्रशासन ने रविवार को रिम्स हॉस्टल में अवैध रूप से कब्जा किये गये कमरों का ताला तोड़ा एवं अपना ताला लगवाया. मजिस्ट्रेट संजीव कुमार लाल पुलिस बल के साथ दिन के 11 बजे रिम्स के हॉस्टल संख्या छह पहुंचे. उनके साथ रिम्स हॉस्टल के कर्मचारी भी थे.
मजिस्ट्रेट ने हॉस्टल के आवंटित कमरों की सूची के हिसाब से कमरों का मिलान किया. जो कमरा आवंटित नहीं था एवं उसमें ताला लगा था, उस कमरे का ताला तोड़ने का निर्देश दिया गया. ताला तोड़ने के बाद जिस कमरे में सामान मिले, उसकी सूची बनायी गयी एवं उसमें प्रशासन की ओर से ताला लगाया गया.
वहीं जो कमरा खाली मिला, उसमें बिना सूची बनाये ही ताला लगाया गया. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को फिर मजिस्ट्रेट निरीक्षण करने आयेंगे.
66 कमरों में लगाया गया ताला : रिम्स के हॉस्टल संख्या तीन, चार, पांच एवं छह में करीब 66 कमरों में ताला लगाया गया. हॉस्टल संख्या तीन में 20 कमरा, हॉस्टल संख्या चार में सात, हॉस्टल संख्या पांच में 25 एवं हॉस्टल संख्या छह में 14 कमरों में ताला लगाया गया. इसमें कई कमरे खाली भी थे, लेकिन अधिकांश कमरों में विद्यार्थियों का ताला लगा हुआ था. रिम्स कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि हॉस्टल संख्या एक एवं दो में खाली कमरों में ताला लगादिया जाये.
हॉस्टल का आवंटन करने के बाद विद्यार्थियों को कमरा शिफ्ट करने के लिए समय दिया गया था. विद्यार्थियों ने जो हरकत की है वह नियम-कानून का उल्लंघन है. निर्देश के बावजूद कई विद्यार्थियों ने कमरा खाली नहीं किया. इससे यह पता चलता है कि ये कमरे अवैध रूप से कब्जे में थे. ऐसे में विवश हो कर कार्रवाई करनी पड़ेगी.
संजीव कुमार लाल, मजिस्ट्रेट
.सर परीक्षा है रूम बदल देंगे, चाभी दिलवा दीजिए
प्रशासन द्वारा अचानक हॉस्टल के कमरों में ताला लगाने से विद्यार्थियों में खलबली मच गयी. कई विद्यार्थी मजिस्ट्रेट संजीव कुमार लाल से मिल कर आग्रह करने लगे. विद्यार्थी कह रहे थे कि सर परीक्षा आ गया है, रूम बदल लेंगे, कमरे की चाबी दिलवा दीजिए. मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह तो आपकी गलती है. आपको कमरा बदलने के लिए समय दिया गया था.