नगर विकास विभाग ने लिया निर्णय
रांची : इस साल सावन की रातों में बाबाधाम रोशनी से जगमगायेगा. देवघर की गलियों में एलक्ष्डी लाइटें लगायी जायेंगी. नगर विकास विभाग ने देवघर में एलक्ष्डी लाइटें लगाने का फैसला किया है. विभाग के सचिव ने कहा कि जून-जुलाई तक पूरे देवघर में एलक्ष्डी लाइटें लगा दी जायेंगी. श्री सिंह ने कहा कि सावन में देवघर पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार मेकॉन के साथ मिल कर काम कर रही है.
बाबा मंदिर के सभी पहुंच पथों पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देवघर के उपायुक्त के साथ इस सिलसिले में बैठकें की जा चुकी हैं. आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं. एक सप्ताह के अंदर काम शुरू कर दिया जायेगा.