20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

बकाया मांगा, तो पिता-पुत्र ने की पिटाई

Advertisement

रांची : मोरहाबादी के टैगोर हिल रोड स्थित आशा श्री अपार्टमेंट गली निवासी व्यवसायी रमेश खेमका समेत पुत्र आदित्य खेमका व आशीष खेमका ने मिल कर अपनी नौकरानी बुधनी देवी की पिटाई कर दी.घटना रविवार को दिन के करीब 11.30 बजे घटी. मारपीट में बुधनी के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
रांची : मोरहाबादी के टैगोर हिल रोड स्थित आशा श्री अपार्टमेंट गली निवासी व्यवसायी रमेश खेमका समेत पुत्र आदित्य खेमका व आशीष खेमका ने मिल कर अपनी नौकरानी बुधनी देवी की पिटाई कर दी.घटना रविवार को दिन के करीब 11.30 बजे घटी. मारपीट में बुधनी के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी है. वह मोरहाबादी के एदलहातू, समयगढ़ा निवासी कृष्णा राम की पत्नी है. इस संबंध में बुधनी देवी की पुत्री सुषमा कुमारी ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में मारपीट के दौरान गाली-गलौज व जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल का भी आरोप लगाया गया है. इधर, प्राथमिकी के बाद बरियातू पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
गला दबा कर जान से मारने का प्रयास
जानकारी के अनुसार बुधनी रमेश खेमका के यहां 25-26 वर्षो से काम कर रही है. पहले उन्हें 30 रुपये वेतन मिलता था. बाद में वेतन बढ़ता गया. अब उसका वेतन 5000 हजार रुपये हो गया है. उसे किराये के लिए 1500 रुपये दिये जाते थे. बाकी रुपये व्यवसायी की पत्नी मीना खेमका रखती थी.
रविवार को बुधनी बकाया मांगने गयी थी. इसी पर पिता-पुत्र ने मिब कर उसके साथ मारपीट की. प्राथमिकी के अनुसार मारपीट के दौरान उनलोगों ने उसका गला दबा कर जान मारने का भी प्रयास किया. घटना के बाद बुधनी परिजनों व अन्य महिलाओं के साथ पार्षद सुधा देवी के पास पहुंची. बाद में पार्षद की सलाह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में एसटी/एससी थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
मुझ पर और मेरे पुत्रों पर गलत आरोप लगाया गया है. जिस वक्त मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है, वह उस वक्त मैं अपर बाजार स्थित अपने कार्यालय में था. उसका 25 सौ रुपये बकाया था, जबकि वह पांच हजार रुपये मांग रही थी, हो सकता है उसी में बकझक हुई हो.
रमेश खेमका, व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें