एसएसपी, रांची ने अपराध नियंत्रण की योजना बनायी

आइजी ने दिया गश्ती व्यवस्था सुधारने का निर्देश रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की गश्ती व्यवस्था की अहम भूमिका है. गश्ती के दौरान पुलिस पार्टी को कैसे काम करना है. थानों की गश्ती में क्या सुधार लाना है, इसे लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 5:52 AM
आइजी ने दिया गश्ती व्यवस्था सुधारने का निर्देश
रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की गश्ती व्यवस्था की अहम भूमिका है. गश्ती के दौरान पुलिस पार्टी को कैसे काम करना है. थानों की गश्ती में क्या सुधार लाना है, इसे लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया है, ताकि गश्ती के दौरान पुलिस कारगर तरीके से क्राइम कंट्रोल कर सके.
पुलिस अफसरों के मुताबिक गत दो मार्च को जोनल आइजी स्तर पर भी गश्ती को लेकर एसएसपी को कई निर्देश दिये गये थे. एसएसपी भी खुद गत सात मार्च की देर रात गश्ती व्यवस्था को देखने के निकले थे, लेकिन उन्हें चौक-चौराहों पर पुलिस की गश्ती पार्टी गायब मिली थी. इसी के बाद एसएसपी ने गश्ती के लिए यह एसओपी तैयार किया है.
जोनल आइजी सुमन गुप्ता ने एसएसपी को राजधानी में गश्ती व्यवस्था को प्रभावकारी तरीके से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद एसएसपी ने यह आदेश जारी किया है कि भविष्य में रांची जिला में शहरी क्षेत्र के सभी गश्ती पार्टी डय़ूटी के दौरान वाहन में बैठे नहीं रहेंगे, बल्कि वाहन से उतर कर संदिग्ध आचरण वालों पर निगरानी रखेंगे और समय-समय पर चेकिंग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version