आज गरज के साथ बारिश की संभावना
फिर गिर सकता है राजधानी का तापमान रांची : राजधानी के मौसम का मिजाज रविवार को बदल गया. शाम में तेज हवा चलने लगी. हवा में ठंडक भी थी. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार और मंगलवार को राजधानी में बारिश हो सकती है. सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की […]
फिर गिर सकता है राजधानी का तापमान
रांची : राजधानी के मौसम का मिजाज रविवार को बदल गया. शाम में तेज हवा चलने लगी. हवा में ठंडक भी थी. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार और मंगलवार को राजधानी में बारिश हो सकती है. सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है. 17 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके बाद एक-दो दिनों तक न्यूनतम तापमान गिर सकता है. इससे एक बार फिर सुबह शाम ठंड का एहसास हो सकता है. 18 मार्च को आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद है. 19 मार्च से आकाश साफ हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आसपास के कई राज्यों में बारिश हुई है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. इसका असर कई राज्यों में है, इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि शामिल हैं.