हटाये गये अवैध होर्डिग
नगर निगम ने शुरू किया सघन अभियान रांची : नगर निगम ने राजधानी में लगाये गये अवैध छोटे हॉर्डिग एवं बैनरों को हटाने का काम शुरू किया है. रविवार को शहर के पेड़ों एवं पोल पर लगाये गये अवैध होर्डिग एवं बैनर को हटाया गया. अपर नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी ने खुद शहरों का […]
नगर निगम ने शुरू किया सघन अभियान
रांची : नगर निगम ने राजधानी में लगाये गये अवैध छोटे हॉर्डिग एवं बैनरों को हटाने का काम शुरू किया है. रविवार को शहर के पेड़ों एवं पोल पर लगाये गये अवैध होर्डिग एवं बैनर को हटाया गया. अपर नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी ने खुद शहरों का भ्रमण किया एवं होर्डिग, बैनर को हटवाया. करीब दो हजार से ज्यादा बैनर व छोटे होर्डिग को हटाया गया.
मेन रोड एवं हरमू रोड में चला अभियान
अभियान के पहले दिन मेन रोड, हरमू रोड एवं रिंग रोड सहित राजधानी के कई स्थानों पर अभियान चलाया गया. टीम ने पाया कि बिना अनुमति से पेड़ों व बिजली पोल पर बैनर व छोटे होर्डिग लगाये गये हैं. कर्मियों ने होर्डिग को जब्त कर लिया. होर्डिग किसने लगाया है इसकी सूची तैयार की जायेगी, जिससे कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
सूची तैयार कर रहा है रांची नगर निगम
शहर में लगाये गये अवैध बड़े होर्डिग व बैनर को भी शीघ्र हटाया जायेगा. निगम इसकी सूची तैयार कर रहा है. तीन से चार दिन में राजधानी में लगाये गये अवैध बड़े होर्डिग की सूची तैयार कर ली जायेगी. इसके बाद टीम होर्डिग जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगा.