सुकन्या समृद्धि योजना से बड़ी संख्या में जुड़ रहे लोग

झारखंड में 23 हजार खाते खोले गये, 2.31 करोड़ रुपये हुए जमा रांची : सुकन्या समृद्धि योजना को जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. झारखंड में योजना के शुरू होने के बाद से लगभग 23 हजार खाते खुल चुके हैं. इनमें अब तक 2.31 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किये जा चुके हैं. योजना डाकघरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 6:02 AM
झारखंड में 23 हजार खाते खोले गये, 2.31 करोड़ रुपये हुए जमा
रांची : सुकन्या समृद्धि योजना को जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. झारखंड में योजना के शुरू होने के बाद से लगभग 23 हजार खाते खुल चुके हैं. इनमें अब तक 2.31 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किये जा चुके हैं. योजना डाकघरों में उपलब्ध है. राज्य में चार लाख खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी देते हुए झारखंड चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सुजाता चौधरी ने बताया कि सबसे ज्यादा 82 हजार खाते रांची डिवीजन में खोले जाने हैं.
बेटियों के नाम से खोले जा सकेंगे खाते
डाकघर के माध्यम से बेटियों के लिए यह छोटी बचत योजना शुरू की गयी है. इसके खुलवाते समय बेटी के जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी उपलब्ध कराना जरूरी है. इसमें बच्ची के अभिभावक को अपनी पहचान व पते का प्रमाण पत्र भी देना होता है. बच्ची के जन्म से 10 साल के अंदर ही यह खाता खुलाया जा सकता है. इसे 1000 रुपये से शुरू किया जा सकता है. इसके बाद हर साल कम से कम एक हजार रुपये इसमें जमा करने होंगे. इस खाते पर वर्ष 2014-15 में 9.1 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा. यह समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा तय किया जायेगा.
18 साल के बाद राशि की हो सकेगी निकासी
सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी की आयु 18 साल होने के बाद उच्च शिक्षा या शादी के लिए आधी राशि निकाली जा सकेगी. इसके लिए अभिभावक को लिख कर देना होगा कि बेटी की शादी या फिर शिक्षा के लिए पैसे निकाल रहे हैं. माता-पिता को खाता खुलने से लेकर 14 साल तक पैसा जमा करना होगा. जिस दिन इस खाते का 21 वर्ष पूरा हो जायेगा, उस वक्त ब्याज सहित पूरी रकम निकाली जा सकती है. अगर खाता खुलने के 14 वर्ष के भीतर लड़की की शादी हो जाती है, तो खाता बंद कर दिया जायेगा. शादी के समय लड़की की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version