23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में स्वाइन फ्लू के 19 संदिग्ध, छह की पुष्टि स्वाइन फ्लू की संदिग्ध बच्ची रिम्स में भरती

रांची: स्वाइन फ्लू के लक्षणवाली बीमारी से पीड़ित एक बच्ची को सोमवार को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती कराया गया है. बच्ची के परिजन चतरा से रिम्स की ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए लाये थे. चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर स्वाइन फ्लू होने की आशंका व्यक्त की है. बच्ची को 10 दिनों […]

रांची: स्वाइन फ्लू के लक्षणवाली बीमारी से पीड़ित एक बच्ची को सोमवार को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती कराया गया है. बच्ची के परिजन चतरा से रिम्स की ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए लाये थे. चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर स्वाइन फ्लू होने की आशंका व्यक्त की है. बच्ची को 10 दिनों से बुखार, सांस लेने में दिक्कत, छाती में सूजन एवं अन्य समस्याएं हैं. बच्ची का एच-वन, एन-वन जांच के लिए माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने ब्लड सैंपल लिया है. जांच के लिए ब्लड सैंपल को कोलकाता भेजा गया है. शिशु विभाग के चिकित्सक डॉ एके वर्मा की देखरेख में इलाज शुरू किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद बच्ची को स्वाइन फ्लू की दवा दी जायेगी.
राज्य में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच गयी है. संदिग्ध मरीजों की एनवनएचवन जांच करायी गयी है. इनमें से छह में रोग की पुष्टि हुई है. वहीं राज्य में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की संख्या तीन है. सोमवार को राज्य में दो और संदिग्ध मरीजों का पता चला है. इनमें से एक रिम्स में भरती है. दूसरा मरीज जमशेदपुर के टीएमएच में भरती है.
चिकित्सक व नर्स के लिए आया एन-95 मॉस्क
स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के रिम्स पहुंचने पर रिम्स प्रबंधन ने अपने चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा के लिए एन-95 मॉस्क मंगवाया है. रिम्स में करीब 2000 एन-95 मॉस्क मंगाये गये हैं. मॉस्क लेने के लिए वार्ड इंचार्ज को स्टोर में मांग पत्र भेजना होगा.
बच्ची को आइसोलेशन वार्ड में भरती किया गया है . उसका ब्लड सैंपल कोलकाता जांच के लिए भेजा गया है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जायेगी.
डॉ एनपी साहु, विभागाध्यक्ष माइक्रोबॉयोलॉजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें