पुरुषों के बराबर काम करें महिलाएं

रांची: सीसीएल ने सोमवार को समारोह आयोजित कर कंपनी में अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया. कंपनी की 17 कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसका आयोजन फोरम ऑफ वीमेंस इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के तत्वावधान में किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त विष्मिता तेज ने कहा कि महिलाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 6:40 AM
रांची: सीसीएल ने सोमवार को समारोह आयोजित कर कंपनी में अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया. कंपनी की 17 कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसका आयोजन फोरम ऑफ वीमेंस इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के तत्वावधान में किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त विष्मिता तेज ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर काम करना चाहिए. महिला और पुरुष दोनों की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है.

सीवीओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि अभी भी महिला और पुरुषों में काफी विषमता है. यह हमारे लिए चुनौती है. इसे दूर करना चाहिए. महिलाओं को लेकर आज भी सोच बदलने की जरूरत है. निदेशक तकनीकी पीके तिवारी ने कहा कि महिलाओं को उनकी दक्षता के अनुसार काम देकर उनकी क्षमता का उपयोग किया जा सकता है.

जीएम आइआर आरएस महापात्र ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है. वहीं देवता का वास होता है. नारी आगे बढ़ेगी तभी समाज भी आगे बढ़ेगा. इस मौके पर अतिथि के रूप में सीएमडी की पत्नी प्रमीला सिंह व डीएफ की पत्नी रिमी घोष भी मौजूद थीं.

कृतिका को भी सम्मान : इस मौके पर सीसीएल के जनसंपर्क विभाग के कर्मी जयेश रावल की बेटी कृतिका को भी सम्मानित किया गया. 150 विद्यार्थियों में कृतिका का चयन किया गया है. इस मौके पर ऋचा देवी को कंपनी के कल्याण विभाग ने सिलाई व कढ़ाई मशीन देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version