रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में शाम चार बजे के करीब एक विक्षिप्त बोकारो जा रही मालगाड़ी के ऊपर चढ़ कर दौड़ने लगा. यह घटना उस वक्त घटी, जब मालगाड़ी स्टेशन पर रुकी हुई थी. उसे करेंट न लग जाये, इसके लिए लाइन काटी गयी. इससे रांची स्टेशन की लाइन अवरुद्ध हो गयी थी.
शाम 4.45 बजे लाइन क्लियर हो पायी. इस घटना के कारण रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस विलंब से आयी और 25 मिनट विलंब से खुली. बाद में आरपीएफ के जवानों ने मिल कर उसे ट्रेन से उतारा. विक्षिप्त को पुलिस अपने साथ ले गयी.