Advertisement
निगरानी थाने ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच जारी
मनरेगा मामले में निगरानी ने सरकार और हाइकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, बताया रांची : चाईबासा में मनरेगा योजना में हुई गड़बड़ी के संबंध में आरंभिक रिपोर्ट हाइकोर्ट के साथ ही सरकार के पास भेज दी गयी है. निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि सरकार को इस बात की जानकारी दे दी गयी […]
मनरेगा मामले में निगरानी ने सरकार और हाइकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, बताया
रांची : चाईबासा में मनरेगा योजना में हुई गड़बड़ी के संबंध में आरंभिक रिपोर्ट हाइकोर्ट के साथ ही सरकार के पास भेज दी गयी है. निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि सरकार को इस बात की जानकारी दे दी गयी है कि चाईबासा में मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर जो 14 मामले पहले दर्ज थे. उनमें से 10 केस, जिनमें पुलिस ने न्यायालय में चाजर्शीट समर्पित नहीं की थी.
उन मामलों में निगरानी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही चार मामले जिनमें पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में चाजर्शीट सौंप दी है.
मामलों की जांच शुरू कर दी गयी है. निगरानी एसपी के अनुसार मामलों की समीक्षा के दौरान पता लगाया जायेगा कि मनरेगा में हुई गड़बड़ी में किस अधिकारी की संलिप्तता है. जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, क्या वे सही में मनरेगा में हुई गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार हैं. इन बिंदुओं पर विस्तार से जांच के बाद सरकार से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement