स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

रांची : स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ को फ्लू का वैक्सीन लगाया जायेगा. राज्य में जहां-जहां आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं, वहां वैक्सीन उपलब्ध कराये जायेंगे. सरकार ने फ्लू के 500 वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. वैक्सीन तीन से चार दिन में रांची में उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 6:03 AM
रांची : स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ को फ्लू का वैक्सीन लगाया जायेगा. राज्य में जहां-जहां आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं, वहां वैक्सीन उपलब्ध कराये जायेंगे. सरकार ने फ्लू के 500 वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. वैक्सीन तीन से चार दिन में रांची में उपलब्ध हो जायेगा. वैक्सीन के रांची आते ही मेडिकल कॉलेज एवं जिलों के आइसोलेशन वार्डो में भेज दिया जायेगा.
15 हजार दवाएं शीघ्र आयेगी
सरकार ने स्वाइन फ्लू से राज्य के लोगों के बचाव के लिए 15000 यूनिट दवाओं का ऑर्डर भेजा है. दवाएं तीन से चार दिनों में रांची आ जायेंगी. दवाओं को राज्य के सभी आइसोलेशन वार्ड वाले अस्पतालों में भेजा जायेगा. सरकार ने दोबारा स्वाइन फ्लू की दवा का ऑर्डर भेजा है. इससे पहले भी सरकार ने 15000 दवाएं मंगायी थी. इसका वितरण मेडिकल कॉलेजों एवं जिलों को किया गया था.

Next Article

Exit mobile version