मरीज की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
आरोपी निकला रिम्स का वार्ड ब्वॉय, परिजनों और गाडरें ने पकड़ा रांची : रिम्स स्थित जेके मित्र के वार्ड में भरती हजारीबाग के पदमा निवासी मरीज मुंशी यादव की पत्नी (59 वर्ष) से रिम्स कर्मी (वार्ड ब्वाय) मो हन्नू (40 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह दुष्कर्म का प्रयास किया. बाद में मरीज के अन्य परिजनों […]
आरोपी निकला रिम्स का वार्ड ब्वॉय, परिजनों और गाडरें ने पकड़ा
रांची : रिम्स स्थित जेके मित्र के वार्ड में भरती हजारीबाग के पदमा निवासी मरीज मुंशी यादव की पत्नी (59 वर्ष) से रिम्स कर्मी (वार्ड ब्वाय) मो हन्नू (40 वर्ष) ने मंगलवार की सुबह दुष्कर्म का प्रयास किया. बाद में मरीज के अन्य परिजनों व गार्डो ने आरोपी को पकड़ा और बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी पुरानी रांची का रहनेवाला है. इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महिला के अनुसार मंगलवार की सुबह जब वह बाथरूम में दातून कर रही थी, इसी दौरान मो हन्नू वहां पहुंचा और उसे पकड़ लिया. उसके बाद बाथरूम के दरवाजे की कुंडी लगाने की कोशिश की. महिला ने इसका विरोध किया. इस क्रम में वह बाथरूम में गिर भी गयी. इससे उसके सिर में भी चोट लगी. इसके बाद वह बरामदे में आयी और शोर मचाने लगी. इस बीच मो हन्नू वहां से भाग निकला. बाद में वह इमरजेंसी गयी और वहां चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी. डॉक्टरों ने महिला से पूछताछ की. उसके बाद मो हन्नू को बुलाया गया. पूछताछ में उसने अपनी गलती मानी.
बाद में महिला को गार्ड के लिए बने कमरे में ले जाया गया. वहां आरोपी ने महिला को पांच हजार रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने का लालच दिया. इस दौरान रिम्स के गार्ड ने शिविर में तैनात बरियातू के पुलिस पदाधिकारी को बुलाया. उसके बाद मो हन्नू को उन्हें सौंप दिया गया.
महिला के अनुसार उनके पति का पैर टूट गया था. 29 जनवरी को उन्होंने पति को रिम्स के ऑर्थो वार्ड में भरती कराया था. सुगर बढ़ने के कारण कुछ दिन पहले उन्हें मेडिसिन वार्ड में डॉ जेके मित्र के वार्ड में बेड नंबर 1248 पर शिफ्ट किया गया था. महिला के अनुसार जब से उसके पति को वहां शिफ्ट किया गया था, मो हन्नू उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था. वह उसे तरह-तरह का प्रलोभन भी दे रहा था. सोमवार को मरीज को आर्थो वार्ड ले जाना था, इसके लिए महिला को ट्रॉली की आवश्यकता थी. ट्रॉली मो हन्नू के जिम्मे है. वही मरीज को एक्स-रे जांच आदि के लिए ले जाता है. महिला ने सोमवार को भी जब उससे अपने पति को ऑर्थो के डॉक्टर से दिखाने के लिए ले जाने को कहा, उस वक्त भी उसने महिला से ईल बातें की थी.
नर्स व महिला कर्मियों में दहशत
इधर, इस घटना के बाद रिम्स में कार्यरत नर्स व महिला कर्मियों में दहशत है. उनका कहना है कि वे लोग हमेशा देर रात मरीजों को सूई और दवा देने जाती हैं. अपने स्टॉफ के भरोसे वह रहती हैं. उनका कहना है कि रक्षक ही भक्षक बन जायेगा, तो हमलोग किस पर भरोसा करेंगे.
मो हन्नू रिम्स का स्थायी कर्मी है. इस तरह की घटना गंभीर मामला है. उसके इस कृत्य के कारण उसे सस्पेंड किया जायेगा. प्रबंधन की ओर से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक, रिम्स