नामकुम से ससुराल के लिए चला युवक लापता
सिकिदिरी: सिकिदिरी पुलिस ने सोमवार की सुबह सिकिदिरी परियोजना के नहर से एक मोटरसाइकिल (जेएच 01 एक्यू- 3423) बरामद किया है. मोटरसाइकिल नामकुम, रांची निवासी राणा प्रताप शर्मा (28) की बतायी जाती है. पुलिस के अनुसार राणा प्रताप शर्मा रविवार को मोटरसाइकिल से नामकुम से शाम छह बजे धनबाद स्थित ससुराल के लिए निकला. उसके […]
सिकिदिरी: सिकिदिरी पुलिस ने सोमवार की सुबह सिकिदिरी परियोजना के नहर से एक मोटरसाइकिल (जेएच 01 एक्यू- 3423) बरामद किया है.
मोटरसाइकिल नामकुम, रांची निवासी राणा प्रताप शर्मा (28) की बतायी जाती है. पुलिस के अनुसार राणा प्रताप शर्मा रविवार को मोटरसाइकिल से नामकुम से शाम छह बजे धनबाद स्थित ससुराल के लिए निकला. उसके पास नकद 15 हजार रुपये भी थे.
रात करीब नौ बजे तक राणा प्रताप की उसके परिजनों से फोन पर बात हुई. उसने फोन पर सिकिदिरी पहुंचने की बात बतायी. इसके बाद से उसके मोबाइल का स्विच ऑफ है. इधर, राणा को ढूंढ़ते हुए सोमवार को उसके भाई व साढ़ू सिकिदिरी थाना पहुंचे. उन्होंने नहर से मिले बाइक की पहचान की, लेकिन राणा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सिकिदिरी पुलिस ने शक के आधार पर नहर में गोताखोरों की मदद से युवक को ढ़ूंढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नहीं मिला.