profilePicture

पांच व्यवसायी घायल

खूंटी: खूंटी-अंगराबाड़ी पथ पर सोमवार को एक 407 वाहन के पलट जाने से उसमें सवार पांच युवक घायल हो गये. सभी का इलाज खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. घटना दोपहर की है. जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग हटिया से वाहन रिजर्व कर कपड़े की बिक्री करने के लिए रनिया गये थे.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

खूंटी: खूंटी-अंगराबाड़ी पथ पर सोमवार को एक 407 वाहन के पलट जाने से उसमें सवार पांच युवक घायल हो गये. सभी का इलाज खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. घटना दोपहर की है. जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग हटिया से वाहन रिजर्व कर कपड़े की बिक्री करने के लिए रनिया गये थे.

वापसी के क्रम में कुंजला के समीप वाहन का अगला चक्का फट गया, जिससे वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में वाहन में सवार पांचों व्यवसायी घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया, फिर सदर अस्पताल भेजा दिया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से दो लोगों को रिम्स रेफर किया गया है. सभी घायल उत्तरप्रदेश के बागपत के रहने वाले है, जो फिलहाल हटिया (रांची) में किराये के मकान में रह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version