रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाला एयर इंडिया का 44 सीटर विमान ए 1-9781 (कोलकाता-रांची-पटना-रांची- कोलकाता) काफी पुराना और जजर्र हो गया है. इस विमान से सफर करनेवाले यात्रियों की शिकायत है कि इसके इंजन के चालू होते अजीबोगरीब तेज आवाज निकलती है. यह 20 से 25 वर्ष पुराना हो चुका है.
उड़ान भरने के बाद दरवाजा- खिड़की से भी आवाज आती है. एक यात्री ने बताया कि शनिवार को कोलकाता से रांची आने के दौरान एसी ने भी काम करना बंद कर दिया था. इससे अंदर का तापमान काफी बढ़ गया. यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
वहीं, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान एटीआर -44 है, जो 20 से 25 वर्ष पुराना है. पुराना होने के कारण नये विमान की तुलना में इसकी आवाज अधिक है, लेकिन यात्रियों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. विमान की नियमित जांच की जाती है. इस रूट में दूसरे विमान देने की बात पर उक्त अधिकारी ने कहा कि इसका फैसला एयर इंडिया का उच्च प्रबंधन करेगा.
गौरतलब है कि एयरइंडिया का यह विमान कोलकाता से दोपहर 1.15 बजे रांची पहुंचता है. रांची से यह विमान दोपहर 1.35 बजे पटना के लिए उड़ान भरता है. पटना से विमान शाम 4.10 बजे रांची पहुंचता है व रांची से 4.30 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरता है.