29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, देखें लिस्ट

झारखंड सरकार ने राज्य में बड़ी संख्या में अंचल अधिकारियों का तबादला किया है. इसे लेकर भू-राजस्व विभाग ने आदेश जारी किया है. वहीं अनवर अहमद अंसारी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया.

रांची. राज्य सरकार ने 36 अंचल अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे कई अफसरों को सीओ बनाया गया है. प्रताप मिंज को बेड़ो, राकेश भूषण सिंह को भंडरिया, सुनील कुमार को नगरऊंटारी, सुनील कुमार को खरौंधी, मो आफताब आलम को कांडी, धनंजय गुप्ता को हुसैनाबाद, कृष्ण मुरारी तिर्की को सतबरवा, यामुन रविदास को हरिहरगंज, रणवीर कुमार को मोहम्मदगंज, तृप्ति विजया कुजूर को बालूमाथ, पंकज कुमार को पेशरार, अनिल कुमार को चतरा सदर, कमल किशोर सिंह को कोडरमा सदर, राकेश सहाय को गिद्धौर, शंभु राम को कुंदा, शशिभूषण सिंह को हजारीबाग सदर, रवींद्र कुमार पांडेय को डोमचांच, कमलेश उरांव को ठेठइटांगर, मधुश्री मिश्रा को जलडेगा, अनूप कच्छप को कोलेबिरा, समीर कच्छप को बांसजोर, मनोज कुमार को जमशेदपुर, दीपक प्रसाद को ईचागढ़, विकास आनंद को पुटकी (धनबाद), रवि कुमार को टुंडी, सुदीप एक्का को बलियापुर, राजेश डुंगडुंग को बेंगाबाद, संजय पांडेय को जमुआ, विकास कुमार को काठीकुंड, अशोक कुमार सिन्हा को राजमहल, आलोक वरण केसरी को ठाकुरगंगटी, केदार नाथ सिंह को बोआरीजोर, अमृता कुमारी को मोहनपुर, पुष्पक रजक को पोड़ैयाहाट, खगेन महतो को महागामा, संतोष कुमार शुक्ला को लिट्टीपाड़ा का सीओ बनाया गया है.भू-राजस्व विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.


अनवर अहमद अंसारी बने एआइसीसी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष

रांची : अनवर अहमद अंसारी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इससे संबंधित सूचना जारी की है. मनोनयन के लिए श्री अंसारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय का आभार जताया है. श्री अंसारी के मनोनयन पर अंजुमन इस्लामिया ओरमांझी हल्का के सचिव मुंतजिर अहमद रजा, इरबा अंजुमन के सदर इम्तियाज ओहदार, सचिव अरशद अनवर अंसारी, अशफाक खान, मो खालिक खान, जमील अख्तर, मो रफीक अंसारी, मुजीब कुरैशी, आबिद अली, इकबाल हुसैन, इश्तियाक अहमद, फिरोज अहमद अंसारी, हसीब अंसारी, बेलस तिर्की, अब्दुल जलील अंसारी, डा एम तौसिफ, वारिश कुरैशी, मंंजूर अंसारी, गुलरेज अख्तर अंसारी, फैयाज कैशर, भागीरथ पासवान, धनंजय सिंह, तिलक धारी सिंह, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, राजीव रंजन प्रसाद आदि ने बधाई दी है.

Also Read: Ranchi स्थित Surya Mandir मनोरम वास्तुकला के लिए है प्रसिद्ध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें