लापुंग में सम्राट गिरोह के पूर्व सदस्य की हत्या
रांची: लापुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत दरमी टोली स्थित नदी के किनारे से सोमवार की रात बौला साहू (35) का शव बरामद किया गया है. उसकी गोली मार कर हत्या की गयी है. लापुंग पुलिस शव को थाना ले गयी. मंगलवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा. पुलिस के अनुसार बौला साहू पूर्व में […]
रांची: लापुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत दरमी टोली स्थित नदी के किनारे से सोमवार की रात बौला साहू (35) का शव बरामद किया गया है. उसकी गोली मार कर हत्या की गयी है. लापुंग पुलिस शव को थाना ले गयी. मंगलवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.
पुलिस के अनुसार बौला साहू पूर्व में सम्राट गिरोह का सदस्य रह चुका है. वह डायन बिसाही मामले में दो महिलाओं की हत्या का भी नामजद आरोपी था.
जानकारी के मुताबिक लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो निवासी बौला साहू ठेकेदार था. उसके पंजरा में एक गोली का निशान मिला है. पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी दुश्मनी में उसकी हत्या की गयी है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना नहीं मिली है.