फंदे से लटका मिला युवक का शव
सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के सांडी गांव में मंगलवार की रात वीरेंद्र करमाली (35) का शव पंखे से लटकता बरामद किया गया. वह सेटरिंग का काम करता था. पुलिस की उपस्थिति में उसका शव उतारा गया, फिर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र रात को खाना खाने के बाद सोने […]
सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के सांडी गांव में मंगलवार की रात वीरेंद्र करमाली (35) का शव पंखे से लटकता बरामद किया गया. वह सेटरिंग का काम करता था. पुलिस की उपस्थिति में उसका शव उतारा गया, फिर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र रात को खाना खाने के बाद सोने चला गया. उसकी पत्नी फुलमनी दूसरे कमरे में सो रही थी. सुबह फुलमनी अपने पति वीरेंद्र करमाली के कमरे में गयी, जहां उसने वीरेंद्र का शव पंखे के हुक से लटकता देखा. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारा. वहीं परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वीरेंद्र ओरमांझी थाना क्षेत्र के सहेर मनातु स्थित अपने ससुराल गया था. वहां उसके चाचा ससुर के बेटे की मगनी थी.
ससुराल से लौटने के बाद वीरेंद्र निराश दिख रहा था. उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल पाया है. वीरेंद्र के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र शशि करमाली आठ वर्ष का, जबकि छोटा पुत्र सुशांत करमाली पांच वर्ष का है.