दुर्घटना : नामकुम के सिरखाटोली में हुई सड़क दुर्घटना
सिरखाटोली की ओर जा रहे थे
छड़ लदे एक ट्रैक्टर ने चपेट में लिया
नामकुम : थाना क्षेत्र के सिरखाटोली में बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. उसे रिम्स भेजा गया है. मृतकों में रितेश प्रधान व सूरज शामिल हैं. घटना शाम करीब 6:30 बजे की बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि रितेश प्रधान, सूरज व संजीत रजक नामक युवक एक ही बाइक से नामकुम से सिरखाटोली की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे छड़ लदे एक ट्रैक्टर (जेएच01ए-2557) ने इन्हें अपनी चपेट में लिया.
इस घटना में रितेश व सूरज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया. इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़ भाग निकला. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.