11 लाख का गबन, कनीय अभियंता बरखास्त

रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने विभाग के एक कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह को बरखास्त करने का आदेश दिया है. उन पर जमशेदपुर में मनरेगा योजना की राशि से 11.29 लाख रुपया गबन करने का आरोप है. कनीय अभियंता ने बिना काम कराये फर्जी बिल के सहारे उक्त रकम का गबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 5:15 AM
रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने विभाग के एक कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह को बरखास्त करने का आदेश दिया है. उन पर जमशेदपुर में मनरेगा योजना की राशि से 11.29 लाख रुपया गबन करने का आरोप है.
कनीय अभियंता ने बिना काम कराये फर्जी बिल के सहारे उक्त रकम का गबन किया है. कुल छह किस्तों में पैसे निकाले गये. अब आरोप प्रमाणित होने के बाद ही मंत्री ने यह कार्रवाई की है. अभियंता ने न सिर्फ फर्जी विपत्र प्रस्तुत कर सरकारी राशि की अवैध निकासी करायी बल्कि मामला उजागर होने पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच रिपोर्ट को ही झूठा करार देने का प्रयास किया.
कनीय अभियंता के खिलाफ पोटका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि मंत्री ने 17 मार्च को एक सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह को भी बरखास्त किया है. अनिल पर नौ लाख रुपया गबन करने का आरोप प्रमाणित हुआ था.

Next Article

Exit mobile version