रातू रोड में छात्र ने की आत्महत्या

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी, स्थित धोबी घाट के पास किराये के मकान में रहनेवाली कनकलता कुमारी (23 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में छात्र के भाई रितेश बड़ाइक ने सुखदेवनगर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. रितेश बड़ाइक के अनुसार छात्र बीमारी से परेशान थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 5:34 AM
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी, स्थित धोबी घाट के पास किराये के मकान में रहनेवाली कनकलता कुमारी (23 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में छात्र के भाई रितेश बड़ाइक ने सुखदेवनगर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. रितेश बड़ाइक के अनुसार छात्र बीमारी से परेशान थी.
इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार को दोपहर दिन के करीब 1.30 बजे घटी. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची.
रितेश के अनुसार वह दोपहर में खाना खाने घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तब उसने पड़ोसियों को सूचना दी. पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर लड़की दुपट्टा के सहारे फंदे से लटकी हुई थी. छात्र गुमला की रहनेवाली थी. वह भाई के साथ रह कर यहां पढ़ाई करती थी. उसने एसएस मेमोरियल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. बताया जाता है कि कुछ दिनों से वह बीमार थी. रितेश रांची में रह कर नौकरी करता है.

Next Article

Exit mobile version