कोडरमा मॉडल का डस्टबीन पहुंचा रांची
रांची : रांची नगर निगम की सड़कों पर अब कोडरमा मॉडल के डस्टबीन लगाये जायेंगे. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर बुधवार को कोडरमा नगर परिषद में लगाये गये डस्टबीन का सैंपल रांची पहुंचा. डस्टबीन के निरीक्षण के पश्चात श्री कुमार ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने डस्टबीन के निचले तल को हल्का […]
रांची : रांची नगर निगम की सड़कों पर अब कोडरमा मॉडल के डस्टबीन लगाये जायेंगे. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर बुधवार को कोडरमा नगर परिषद में लगाये गये डस्टबीन का सैंपल रांची पहुंचा. डस्टबीन के निरीक्षण के पश्चात श्री कुमार ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिये.
उन्होंने डस्टबीन के निचले तल को हल्का तिरछा करने का निर्देश दिया, ताकि इसमें पानी न रुके, साथ ही चक्के को भी बड़ा करने का आदेश दिया. आयुक्त ने कहा कि रांची के लिए यह सैंपल कारगर है. जल्द ही इसका टेंडर निकाल कर इसकी खरीदारी की जायेगी.
डस्टबीन में क्या है खास
कोडरमा से मंगाये गये इस सैंपल में साइड और ऊपर में ढक्कन भी लगाया गया है. कचरा के भर जाने के बाद ऊपर से ढक्कन भी लगाया जा सकता है, ताकि जानवर इन कचरे को इधर-उधर न फैलायें. इसमें साइड में भी एक गेट बनाया गया है, ताकि इस गेट के माध्यम से कचरे को निकाल कर छोटे वाहनों में लोड किया जा सके.