तीन दिन में दूर होगी जल समस्या

शहर की सभी जलमीनारों में खुलेंगे नियंत्रण कक्ष समस्या दूर करने के लिए रहेंगे प्लंबर व अभियंतानिगम प्रशासक ने दिया निर्देश, दे सकते हैं सुझाव रांची: रांची शहर में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने और उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर करने के लिए सभी जलमीनारों में नियंत्रण कक्ष खोले जायेंगे. इस कंट्रोल रूम में रांची नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

शहर की सभी जलमीनारों में खुलेंगे नियंत्रण कक्ष समस्या दूर करने के लिए रहेंगे प्लंबर व अभियंता
निगम प्रशासक ने दिया निर्देश, दे सकते हैं सुझाव

रांची: रांची शहर में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने और उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर करने के लिए सभी जलमीनारों में नियंत्रण कक्ष खोले जायेंगे. इस कंट्रोल रूम में रांची नगर निगम के प्लंबर और अभियंता रहेंगे, जो लोगों की शिकायत तीन दिनों के अंदर दूर करेंगे.

नगर निगम प्रशासक दीपंकर पंडा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. नियंत्रण कक्ष निगम और पीएचइडी संयुक्त रूप से खोलेंगे.

नियंत्रण कक्ष में समस्या दें
आम लोग अपने मुहल्ले में होनेवाली जलापूर्ति, जल रिसाव, जल संयोजन, जल कर वसूली आदि से संबंधित अपनी शिकायत अपनी संबंधित जलमीनार के कंट्रोल रूम में जाकर दर्ज करायें. वहां मौजूद अभियंता और प्लंबर समस्या को दूर करने के लिए तत्काल पहल करेंगे. निर्देश के तहत, जन शिकायतों का निबटारा तीन दिनों के अंदर कर देना है. लोग अपने सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version