पार्टी ही तय करेगी कहां से लड़ूंगा चुनाव
दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य के सभी 81 विधानसभा और 14 लोकसभा सीटों में चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. चुनाव के लिए पार्टी तैयार भी है. हाल […]
दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य के सभी 81 विधानसभा और 14 लोकसभा सीटों में चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है.
चुनाव के लिए पार्टी तैयार भी है. हाल के दिनों में इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के सम्मेलन भी हुए हैं. श्री मरांडी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी जहां तय करेगी, वहीं से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
23 को कार्यकर्ता उतरेंगे सड़क पर : विधानसभा भंग होने की सिफारिश पर श्री मरांडी ने कहा कि 23 मई को पार्टी ने सड़क पर उतरने का निर्णय ले रहा है. इस बीच विधानसभा भंग हो जाती है, तो पार्टी संकल्प सभा के रूप में उसे मनायेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन की अवधि 18 जुलाई को पूरी हो रही है. निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने के लिए 45 दिनों का समय चाहिए.