केंद्र की यूपीए सरकार को बरखास्त करें राष्ट्रपति
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति से केंद्र की यूपीए सरकार को बरखास्त करने की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप सिंह रूढ़ी ने सोमवार को राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश की स्थिति अराजक हो गयी है. प्रधानमंत्री सहित कईमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप […]
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति से केंद्र की यूपीए सरकार को बरखास्त करने की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप सिंह रूढ़ी ने सोमवार को राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश की स्थिति अराजक हो गयी है.
प्रधानमंत्री सहित कईमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. कानून मंत्री पर सीबीआइ के दस्तावेज में फेरबदल का आरोप है.
प्रधानमंत्री पर 2-जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने कहा कि हाल ही में रेल मंत्री के परिजनों पर घूस लेने का आरोप लगा है. ऐसे में सरकार के साथ सदन में मिल कर कामकाज करना संभव नहीं है.