आये थे ट्रेनिंग देने घिर गये सवालों से
रांची : शहर में प्राकृतिक आपदा के आने पर नगर निगम क्या कदम उठाये, यह बताने के लिए गुरुवार को नगर निगम सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्षद उर्मिला यादव, रोशनी खलखो, बसंती लकड़ा ने कहा कि आपदा […]
रांची : शहर में प्राकृतिक आपदा के आने पर नगर निगम क्या कदम उठाये, यह बताने के लिए गुरुवार को नगर निगम सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्षद उर्मिला यादव, रोशनी खलखो, बसंती लकड़ा ने कहा कि आपदा की जानकारी देना तो ठीक है, परंतु फैलीन व हुदहुद तूफान के प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए निगम से जो प्रभावितों की सूची भेजी गयी थी, उस सूची के किसी लाभुकों को अब तक मुआवजा नहीं मिला. ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचित्य क्या है?
पार्षदों के सवाल पर सचिव सामसोन सोय ने कहा कि उन्होंने तो अभी-अभी विभाग में योगदान दिया है. इसलिए पूर्व में भेजे गये आवेदनों पर अगर किसी को मुआवजा नहीं मिला है, तो इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
इससे पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि निगम के पार्षदों के बिना सहभागिता के किसी भी प्रकार की आपदा से निबटा नहीं जा सकता. इसलिए अगर हम आपदा से निबटना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले पार्षदों को हमें आपदा से निबटने की जानकारी देनी होगी. कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सामसोन सोय सहित नगर आयुक्त प्रशांत कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला को यूएनडीपी के संजय श्रीवास्तव, रिनपास निदेशक अमूल रंजन सिंह, प्रो दिलीप कुमार ने संबोधित किया.